akl bar asso advocate trophy: बार असोसिएशन की एडवोकेट ट्रॉफी की विजेता रहे जिल्हा परिषद की टीम; उपविजेता रही डॉक्टर्स की युनिटी टीम







ऍड. नीलिमा शिंगणे जगड 

भारतीय अलंकार 24

अकोला: अकोला बार असोसिएशन की ओरसे स्थानीय क्रिकेट क्लब मैदान मे संपन्न हुये दो दिवशीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में जिल्हा परिषद की टीम विजेता रही. उपविजेता का बहुमान डॉक्टर्स के युनिटी टीम को मिला. 




इस टूर्नामेंट का तृतीय पारितोषिक वकील संघ ए को प्राप्त हुआ. अकोला बार असो. की ओरसे आयोजित इस दो दिवसीय अंतर कार्यालयीन क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को शानदार समापन हुआ. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शासकीय ,निमशासकीय कार्यालय की 14 क्रिकेट टीम सम्मिलित हुई थी. ज्येष्ठ विधीज्ञ एड. बि के गांधी की ओरसे टूर्नामेंट मे ग्यारह हजार एवं ट्रॉफी का प्रथम पुरस्कार रखा गया था. द्वितीय पुरस्कार एड. अखिल मिश्रा की ओर से सात हजार रुपये एवं ट्रॉफी रखी गई थी. तृतीय पुरस्कार के रूप में एड. परवेज मुजाहिद की ओरसे ट्रॉफी रखी गयी थी. हर मॅच के मॅन ऑफ द मॅच,बेस्ट बॉलर, बेस्ट बॅट्समन, मॅन ऑफ द सीरिज के पुरस्कार एड इलियास शेखानीने प्रदान किये. प्रथम विजेता रही जिल्हा परिषद टीम को अकोला बार असोसिएशन के अध्यक्ष एड. प्रवीण तायडे, एड. बि.के गांधी, एड. मोतीसिंह मोहता, नोटरी पब्लिक एड.इलियास शेखानी, एड अखिल मिश्रा, ऍड अरुणा गुलाने, एड धीरज शुक्ला, जिला क्रीडा अधिकारी सतीशचंद्र भट, प्रा डॉ संतोष हुशे, भरत डिक्कर की उपस्थिती मे नगद पुरस्कार एवं ट्राफिक बहाल कर गौरव किया गया. 




इस समय बार असो. के स्पोर्ट कमिटी के चेअरमन एड. शंकर ढोले की ओरसे रखे गये  उत्कृष्ट विकेटकीपर एवं  बेस्ट कॅच के विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये गये. इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता हेतू आयोजन समिती के अध्यक्ष एड.इलियास शेखानी, उपाध्यक्ष एड पवन बाजारे, सचिन एड संतोष वाघमारे,असो के स्पोर्ट कमिटी के चेअरमन एड. शंकर ढोले आदीने  मेहनत की.

टिप्पण्या