harihar milan 2022: श्री राज राजेश्वर मंदिर में हरि का हर से हुआ मिलन; शिव तांडव व महाआरती रही विशेष आकर्षक




भारतीय अलंकार 24

अकोला : कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के पावन पर्व पर अकोला के आराध्य दैवत श्री राज राजेश्वर मंदिर में भगवान विष्णु एवं शिव का हरीहर मिलन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया | 



इस मौके पर भगवान श्री राज राजेश्वर महाराज का सर्व प्रथम रुद्राभिषेक, षोडश पूजन कर छप्पन भोग अर्पण किया गया। रात ११ : ३० बजे शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुती दी गई । देर रात १२ बजे जयकारों के साथ भगवान शिव व हरी से मिलन संपन्न हुआ । 





जिसके प्रश्चात वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर  के तर्ज पर महाआरती संपन्न हुई । उत्सव निमित्य संपूर्ण मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत रोशनी व विभिन्न फूलों से सजाया गया । 



सांस्कृतिक व भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक भजनों के साथ यह उत्सव धूमधाम  से मनाया गया | इस अवसर पर शहर के कोने-कोने से भक्तों ने दर्शन हेतु देर रात तक भारी भीड़ की थी . 





टिप्पण्या