karva-chauth-2024-date-akola: करवा चौथ का उद्यापन 20 को

file image 




भारतीय अलंकार न्यूज 24

नीलिमा शिंगने जगड़ 

अकोला: चित्रा चौक बालाजी मंदिर के अंतर्गत अकोला पुरोहित संघ की सभा रविवार 20 अक्टूबर करवा चौथ के उद्यापन को लेकर के भ्रामक भ्रांतियां  निवारण हेतु ली गई. 


file image 


निर्णय सिंधु व्रत राज धर्म सिंधु जैसे ग्रंथ में सनातन धर्म के समस्या ग्रस्त प्रश्नों के उत्तर मिलते हैं और इन्हीं प्रमुख ग्रंथ से संपूर्ण भारतवर्ष में निर्णय लिए जाते हैं करवा चौथ गुरु शुक्र के अस्त पर मलमास अधिक मास इत्यादि पर इत्यादि में किसी भी व्रत का आरंभ और अंत नहीं हो सकता उद्यापन नहीं हो सकता परंतु करवा चौथ पर ऐसी कोई बात नहीं है. 

file image


अत: 20 अक्टूबर को करवा चौथ का उद्यापन होगा. करवा चौथ भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. बेफिक्र हो करके आप उद्यापन कर सकते हैं. क्योंकि महाराष्ट्रीयन पंचांग में चतुर्थी तिथि का क्षय है ही नहीं, कम से कम महाराष्ट्र में करवा चौथ का उद्यापन 100% होगा. 



सभा में सर्वश्री पंडित शिवकुमार इंदौरिया, कमल किशोर शर्मा, हितेश भाई मेहता, चंद्रकांत शर्मा , नरेंद्र पंचारिया, रमेश आडीचवाल, बाबूलाल तिवारी, लाला तिवारी, रजनीकांत जाडा, सचिन राजगुरु, सचिन शर्मा, हेमंत शर्मा, जनक घनश्याम जोशी, देवेंद्र शर्मा, धीरज तिवारी , दीपक शर्मा ,राजेश शर्मा, दीपक तिवारी,  शिवकुमार शर्मा, श्याम अवस्थी, हरीश उपाध्याय, प्रमोद तिवारी, भैरू शर्मा, सुमित तिवारी एवं पंडित रवि कुमार शर्मा उपस्थित थे.

टिप्पण्या