diwali-2024-dhanvantari-puja: अकोला आयुर्वेद औषधालय मे मनाई गयी धन्वंतरि जयंती





भारतीय अलंकार न्यूज 24

नीलिमा शिंगणे जगड 

अकोला : स्थानीय गांधी रोड पर स्थित अकोला आयुर्वेद औषधालय (बैद्यनाथ ) मे धनतेरस के दिन मंगलवार 29 ऑक्टोबर को आयुर्वेद भगवान श्री धन्वंतरि की जयंती संचालक निलेश कमलकांत शर्मा के प्रमुख उपस्थिती मे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। 


धनतेरस का त्योहार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान, अमृत का कलश लेकर धनवंतरी जी प्रकट हुए थे। धनवंतरी के प्रकट होने के ठीक दो दिन बाद मां लक्ष्मी प्रकट हुईं थीं, ऐसी जानकारी यहां उपस्थित मान्यवरोंने दी।इस अवसर पर भगवान धन्वंतरी का पुजन किया गया. 



शरद मिश्रा, राजेश कमलकांत शर्मा, ललितकुमार शर्मा, राधेश्याम शर्मा, वैद्य डॉ. चव्हाण, जैन , राठोड़ , शेरेकर, बजरंग खंडेलवाल, शाम खेतान, मीनाक्षी शर्मा, सविता शर्मा, श्वेता शर्मा, यशोधरा शर्मा, ऋतुपर्णा शर्मा, धनंजय शर्मा, हैग्रीव शर्मा  उपस्थित थे।

टिप्पण्या