Sport-cricket-legend-league: लीजेंड क्रिकेट लीग की विजेता रही एम आय किंग

 




भारतीय अलंकार न्यूज 24

अकोला- स्थानीय शास्त्री स्टेडियम में रंगीला क्रिकेट टीम द्वारा चल रहे तीन दिवसीय लीजेंड क्रिकेट लीग सीजन 2 की विजेता की एम आय किंग घोषित की गई, जबकि उप विजेता यंग स्टार क्रिकेट टीम रही.



इस तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में एड मो इलयास शेखानी की एमआय किंग,मनूभाई की यंग स्टार क्रिकेट, मो परवेज की लकी टूर्स अँड ट्रॅव्हल्स टीम, मनिष लदनिया की मनीष टायटन,एम एस चॅम्प, दया इलेव्हन यह छह टीम समिलीत हुयी थी. 



सेमी फायनल का मुकाबला एम एस चॅम्प के साथ एम आय किंग एवं यंग स्टार्स के साथ दया इलेव्हन के बीच हुवा,जिसमे एम आय किंग एवं यंग स्टार्स विजयी हुये. फायनल मे एम आय किंग विजेता रही, जिसे  विजय देशमुख पुरस्कृत नगद राशी एवं एड इलियास शेखानी की ओरसे ट्रॉफी प्रदान की गई. उपविजेता यंग स्टार को सागर भारुका पुरस्कृत नगद पुरस्कार एवं रोहन भिडे द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी.



विजेता एम आय किंग टीम के कप्तान एड इलयास शेखानी एवं खिलाडी इमरान शेखानी, अझरुद्दीन, विजय यादव, मेंहदी हसन, शेख अहमद, शेख सलीम, मनीष तिवारी, कैलास ताले, अमित वाकडे, एड संतोष वाघमारे, एड पवन बाजारे, टेकचंद नागे, मोईन खान थे.



इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता मे मॅन ऑफ द सिरीज अजहर हाजी घोषित हुये,जिन्हे धीरज जाधव की ओरसे ट्रॉफी प्रदान की गयी. बेस्ट बॉलर मेहंदी हसन रहे, जिने मो.अतिक मेमन के द्वारा ट्राफी बहाल की गई.बेस्ट बॅट्समन अझरुद्दीन रहे,जिन्हे मो इमरान शेखानी की ओरसे ट्रॉफी बहाल की गई.बेस्ट विकेट किपर समीर भुरानी रहे जिन्हे साजिद कमानी की ओरसे ट्रॉफी बहाल की गयी. फायनल मे मॅन ऑफ द मॅच मेहंदी हसन रहे,जिन्हे शब्बीर शेखानी की ओरसे ट्रॉफी प्रदान की गयी. प्रत्येक मॅच का मॅन ऑफ द मॅच पुरस्कार एड शेखानी द्वारा दिया गया. विजेताओ को जवाद सर, याकूब पैलवान ,फिरोज गवली, कपिल गवई, ओम पाटील, मुनकीर खान,मो.परवेज,नकीर खान, शाहिद इकबाल की उपस्थिती मे पुरस्कार बहाल किये गये.इस प्रतियोगिता के एम्पायर आदिल रशीद पप्पू,जावेद अली, विकी भोपळेकर, सै.इमरान, मुनकीर सर थे. 



कॉमेंट्री जीएम खान, अजहर अहमद कुरेशी थे. इस प्रतियोगिता के आयोजन में मोहन दोरवेकर, अबू फरहान, मनुभाई, इमरान शेखानी, विकी भोपळेकर, मुजीब भांजा, जावेद कुरेशी, सोहेल खत्री,मोहसीन, सोनू पटेल, मुदस्सीर, कौसर खत्री,वाजिद, मुजाहिद बंगाली, मोईन खत्री,योगेश, संदेश चौधरी,मेहंदी हसन, सोहेल शेखानी,अयान शेखानी, फरान शेखानी, अरहान शेखानी, अमान शेखानी, नवाज, मोईन, अफान, रिजवान खान, शाहरुख, इर्शाद आदी का सहयोग रहा.

टिप्पण्या