- लिंक मिळवा
- X
- ईमेल
- अन्य अॅप्स
Akola Bar Association:court work: अकोला बार एसोसिएशन की तात्काल बैठक: अमरावती की घटना का निषेध; आज वकील वर्ग न्यायालयीन कामकाज से रहेंगे अलिप्त
- लिंक मिळवा
- X
- ईमेल
- अन्य अॅप्स
ऍड. नीलिमा शिंगणे जगड
अकोला:अमरावती में अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले का निषेध व्यक्त करते हुए अमरावती बार एसोसिएशन ने काम बंद आंदोलन आरंभ किया है । इस घटना का निषेध करते हुई अकोला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एन वानखड़े द्वारा गुरुवार चर्चा व प्रस्ताव सम्बंधी निर्णय पर अति आवश्यक निषेध आम सभा 2:00 बजे बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में अमरावती बार असोशिएशन के प्रस्ताव का संपूर्ण समर्थन किया गया व शुक्रवार दि. 27/05/2022 को न्यायालयीन कामकाज से अलिप्त रहना का प्रस्ताव पारित हुआ साथ ही यह निर्णय लिया गया कि दोषी पुलिस कर्मचारी पर यथा योग्य व तत्काल कार्यवाही हो इस आशय का निवेदन जिला पुलिस अधीक्षक तथा महा पुलिस निरीक्षक को प्रेषित किया जाए।
सभा का संचालन बार असोसिएशन के सचिव ऍड. धीरज मोहन शुक्ला ने किया, हुई घटना की विस्तृत जानकारी बार के अध्यक्ष ऍड. चंद्रकांत वानखड़े ने दी सभा मे सर्व ऍड. नन्दकिशोर शेळके, अनिल शुक्ला, महेंद्र शाह, पी बी रेडे, करुले, ने अपना मनोगत व्यक्त किया, 1 दिन के कामकाज से अलिप्त रहने के प्रस्ताव का विरोध ऍड. अनीस अहमद व ऍड. एस सी शिरसाट ने किया पश्च्यात प्रस्ताव बहुमत से मंजूर कर लिया गया।
सभा में महाराष्ट्र व गोवा बार काउंसिल के माजी अध्यक्ष ऍड. मोतीसिंह मोहता, ऍड. मुन्ना खान, महिला उपाध्यक्ष ऍड. कांचन शिंदे, सचिव ऍड. पीयूष देशमुख, सह सचिव ऍड. विनय यावलकर आदि उपस्थित थे.
Akola Bar Association
Akola court
Amaravati incident
court work
lawyer class
Prohibition
Urgent meeting
- लिंक मिळवा
- X
- ईमेल
- अन्य अॅप्स
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा