Women-Empowerment-Fair-Akola: जुने शहर मे महिला सशक्तिकरण मेला; गुलामनबी गुलाम हुसेन मायनॉरिटी सोसायटी का उपक्रम




अधि. नीलिमा शिंगणे जगड

अकोला: विगत पाच वर्षे सें सामाजिक सेवामे अनेक उपक्रम चलानेवाले जुना शहर के भाजीबाजार स्थित गुलाम नबी गुलाम हुसेन मायनॉरिटी एज्युकेशन अँड सोशल वेल्फेअर सोसायटी की ओरसे संस्थामे पाच महिनो सें शिलाई मशीन का प्रशिक्षण ले रही युवतीयो ने प्रशिक्षण के दरम्यान निर्माण की गयी महिलोपयोगी वस्तूओ की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. 


शुक्रवार दिनांक 1 अप्रैल को शाम 5 बजे बडे पूल के सामने के जिल्हा परिषद उर्दू प्राथमिक कन्या शाला मे यह एक दिवशीय महिला सशक्तिकरण प्रदर्शनी आयोजित करने की जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल राजिक अब्दुल रऊफ इन्होने दी. गुरुवार को स्थानिक शासकीय विश्रामगृहमें आयोजित पत्रकार परिषद में अब्दुल रऊफ इन्होंने सोसायटी द्वारा आयोजित विविध उपक्रम के बारे में जानकारी दी।



प्राशिक्षण के दौरान महिलाओ ने हात से बनाई गई इन वस्तूओ की प्रदर्शनी काम उद्घाटन जिलाधिकारी निमा अरोरा के हाथो होगा.इस समय प्रमुख अतिथी के रूप में जिला पुलीस अधीक्षक जी श्रीधर, निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे, गुलाम नबी गुलाम हुसेन मायनॉरिटी एज्युकेशन सोसायटी के मार्गदर्शक अब्दुल रउफ आदी मान्यवर उपस्थित रहेगे. 



इस एक दिवशीय प्रदर्शनी के उपरांत शनिवार दिनांक 2 एप्रिल को छह महीने का प्रशिक्षण किये गये महिला एवं युवतीयो को बिदाई देकर उन्हे प्रमाणपत्र वितरित किया जायेगा.अब्दुल राजीक ने इस अवसर पर संस्था के उपक्रम की जानकारी दी. विगत पाच वर्षे सें संस्था अनेक जनोपयोगी उपक्रम चला रही है. 


जिसमें आधार कॅम्प, स्वास्थ शिबिर, रिटायर टीचर का सन्मान,नीट छात्रो का गौरव,ई श्रम कार्ड आदी शिबिरो को भारी प्रतिसाद मिला है.इस महिला मेले मे समस्त महिलाओ ने उपस्थित रहने का आवाहन किया गया.





इस अवसर अध्यक्ष अब्दुल राझिक अब्दुल रउफ, अकसा तबसुम, इशरत जहा, उजमानाज मो युनुस, जवाद हुसेन गुरुजी, डॉ साबिर कमाल, मो शकील अहमद,सय्यद वासिफ,खान मुजाहिद खान आदी उपस्थित थे.


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे : महिला सशक्तिकरण मेळावा

टिप्पण्या