- लिंक मिळवा
- X
- ईमेल
- अन्य अॅप्स
fateh chowk- lodhi garden-akola: फतेह चौक पर बन रहे गार्डन को लोधी गार्डन का नाम दे - जनहित सोशल वेलफेयर सोसायटी की मांग
- लिंक मिळवा
- X
- ईमेल
- अन्य अॅप्स
नीलिमा शिंगने जगड़
अकोला: शहर के मध्य भाग स्थित फ़तेह चौक के बाजू में दरगाह है। जिस के पीछे अकोला मनपा बगीचा बना रही है । उस इलाके में जो लोग रहते है उनमें से ज्यादातर लोग लोधी खानदान से तालुख रखते हैं। इसलिए लोगो की भावना को देखते हुवे उस गार्डन का नाम लोधी गार्डन रखा जाए, ये मांग आज जनहित सोशल वेलफेयर सोसायटी की और से की गई, और उस का निवेदेन आज अकोला महापौर अर्चना मसने और स्थायी समिति सभापति संजय बडोने को दिया गया।
निवेदेन देते समय जनहित सोशल वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष तनवीर खान,सचिव जावेद ज़कारिया, सहसचिव जावेद खान,समाजसेवक इनुलहक़ कुरेशी कोषाध्यक्ष सैयद सफदर समीर खान मौजूद थे।
अधिक जानकारी देते हुए सचिव जावेद जकारिया इन्होंने बताया की, सुलतान इब्राहीम खान लोधी दिल्ली के अन्तिम सुल्तान थे । 21 अप्रैल, 1526 को पानीपत के मैदान सुल्तान इब्राहीम लोधी की हत्या कर दी गई थी।
आज लोधी गार्डन भारत की राजधानी दिल्ली में सफदरजंग मकबरे और खान मार्केट के पास स्थित एक आकर्षित पर्यटन उद्यान है। इस खूबसूरत लोधी पार्क में सैय्यद शासक मोहम्मद शाह और लोधी वंश के राजा सिकंदर लोधी की कब्रें बनी हुई हैं, ऐसी जानकारी ज़कारिया इन्होंने दी.
- लिंक मिळवा
- X
- ईमेल
- अन्य अॅप्स
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा