Medicine:खैरमोहम्मद प्लॉट मे आर्सेनिक एल्बम 30 दवाई का बिनामुल्य वितरण

खैरमोहम्मद प्लॉट मे आर्सेनिक एल्बम 30 दवाई का बिनामुल्य  वितरण

अकोला  : HHF अकोला और जमाते इस्लामिक हिन्द अकोला की ओर से खैरमोहम्मद प्लॉट, जो अकोला का बहुत बड़ा कॉन्टेन्टमेंट जोन हैं वहाँ आयुष मंत्रालय द्वारा  सूचित की गई ARSENIC ALBUM 30 की 2500 बोतल  बिनामूल्य वितरित की गई ।

इस एरिया के 12500 लोगों तक दवाई पहुचेंगी और इनका फायदा 12500 लोगों को होंगा। आर्सेनिक एल्बम 30 ये दवाई रोग प्ररिकारक शक्ति बढ़ाने में मदद करती हैं। 

सुविधा फंक्शन हॉल में हुई बैठक में जमाते इस्लामिक हिन्द अकोला के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया गया की, ये दवाई कैसे काम करती हैं और ये दवाई कौन कौन ले सकता हैं। इस बैठक में HHF अकोला की ओर से डॉ कपिल भाटी ने मार्गदर्शन किया। इस उपक्रम के लिये जमाते इस्लामिक हिन्द के प्रेसीडेंट हामिद हुसैन ने इस उपक्रम को पूरा करने के लिए उनका पूरा सहयोग देंगे , ऐसा उन्होंने विश्वास दिलाया। और इस उपक्रम की पहल मुबसशिर हुसैन और मेहजबीन हुसैन ने की ओर अकोला HHF अकोला की पूरी टीम का योगदान रहा हैं ।जिसमे डॉ कपिल भाटी, डॉ राहुल अंबाडकर, डॉ सच्चिदानंद गोसावी, डॉ गौरी भाटी, डॉ प्रीति अग्रवाल, डॉ योजना दाग़ा, डॉ श्वेता म्हस्के, डॉ आफरीन हयात, डॉ प्रगती लाटूरिया, डॉ प्रकाश डिक्कर, डॉ रवि पवार, डॉ उज्वला भटकर, डॉ विभा औंटकर,  डॉ नेहा कनोजिया शामिल हैं।और सभी ने खैरमोहम्मद प्लॉट वासियो से इस उपक्रम को पूरा और यशस्वी बनाने के लिये सभी का साथ मांगा हैं।


टिप्पण्या