गौवंश जीवनदान: रामदासपेठ पुलिसने धड़ाकेबाज कार्यवाही कर ३ गौवंश को दिया जीवनदान

रामदासपेठ पुलिसने धड़ाकेबाज कार्यवाही कर ३ गौवंश को दिया जीवनदान
अकोला ,दि.२: रामदासपेठ पुलिस स्टेशन हद में गौवंश अवैध रूप से कत्तल के लिए लाए जा रहे है, ऐसी जानकारी  पुलिस दल को मिली। उन्होंने वरीष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर व वरिष्ठों के मार्गदर्शन में इस जानकारी के अनुसार ही थाने में उपस्थित सहायक पुलिक निरीक्षक  निकाळजे व दल को दी व कार्यवाही करने आदेश दिये। वरिष्ठ अधिकारीके आदेश मिलते ही, थाने में मौजूद दल ने जानकारी अनुसार कार्यवाही हेतु जाल बिछाया व जिस वाहन से गौवंश को लाया जा रहा था। उसका इंतजार किया। सामने वाहन आता देख पुलिस ने उसे रुकाने का प्रयास किया। परंतु, वाहनचालक ने वाहन के साथ भागने का प्रयास किया। जिसका पुलिस दलने फिल्मी अंदाज में पीछा कर उक्त वाहन को पकड़ लिया। परंतु, वाहन चालक वहाँ से अंधेरा का फायदा लेकर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिसदल ने वाहन की तफ्तीश करने पर वाहन में ३ जिंदा गौवंश बड़ी ही बेरहमी से बांधे पाये। जिसे पुलिस ने तुरंत थाने लाकर जप्त कर गौवंशो को जीवनदान दिया।  जिस वाहन टाटा इंट्रा MH 30 BD 2842 में गौवंश तस्करी की जा रही थी, उस वाहन को भी जप्त कर लिया। वाहन के सामने के काँच पर पुलिस को दि. २० मई को लॉकडाउन में जारी किया गया ई-पास मिला है। जिसपर वाहन मालक व वाहन चालक के नाम का भी उल्लेख है। जिसकी सहायता से अब पुलिस वाहन चालक व मालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस कार्यवाही को जिला पुलिस अधीक्षक  अमोघ गांवकर,  उपविभागीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस निरीक्ष मुकुंद ठाकरे के मार्गदर्शन में PSI निकाळजे व दलने अंजाम दिया है।
गौवंश पुलिस ने जप्त कर संगोपन व संरक्षण हेतु आदर्श गौसेवा एवं अनुसंधान प्रकल्प में रवाना कर कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस साहसिक एवं प्रशंसनीय कार्यवाही हेतु अकोला जिला पुलिस अधीक्षक  अमोघ गांवकर, तथा एसडीपीओ  सचिन कदम, व रामदासपेठ के थानेदार  मुकुंद ठाकरे व पुलिस स्टेशन के सभी पुलिसकर्मि व अकोला जिला पुलिस का बहोत बहोत अभिनंदन और आभार, अधि. धीरज शुक्ला,आदर्श गौसेवा एवं अनुसंधान प्रकल्प अकोला इन्होने व्यक्त किया।
.........



टिप्पण्या