- लिंक मिळवा
- X
- ईमेल
- अन्य अॅप्स
- लिंक मिळवा
- X
- ईमेल
- अन्य अॅप्स
*अकोला ब्रेकिंग*
एमआयडीसी पुलिस की धड़ाकेबाज कार्यवाही में 13 गौवंश को दिया गया जीवनदान
अकोला जिला पुलिस की गौतस्करों पर लगातार चौथे दिन जारी रही कार्यवाही। आरोपियों को हिरासत में ले कर उनके पास से 01 वाहन 13 गौवंश जप्त किया गया
अकोला,दि.२३: एमआईडीसी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक रामेश्वर चौहान को जानकारी मिली कि गौवंश अवैध रूप से कत्तल के लिए लाए जा रहे है उक्त जानकारी को पुख्ता करने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक श्री जी. श्रीधर व उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सचिन कदम के मार्गदर्शन में इस जानकारी के आधार पर उन्होंने अपने सहयोगी के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए वाहन को पकड़ लिया I वाहन की जांच करने पर उसने निर्दयता के साथ 13 गोवंश को ठूंस कर रखा गया था ၊ राजमार्ग पर हुई कार्यवाही में पुलिस ने 01वाहन MH 30 BD 2464 वाहन गोरे/बैल जप्त कर जीवनदान दिया गया। जानकारी के अनुसार गौवंशो को बिना चारा पानी की व्यवस्था के निर्ममता से भूखा रखा गया था साथही कुछ गौवंश को जख्म भी हुई थी। आरोपि के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस कार्यवाही को जिला पुलिस अधीक्षक श्री जी श्रीधर व उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सचिन कदम के मार्गदर्शन में एमआईडीसी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक रामेश्वर चौहान व दल ने अंजाम दिया है।
गौवंश पुलिस ने जप्त कर संगोपन व संरक्षण हेतु आदर्श गौसेवा एवं अनुसंधान प्रकल्प में रवाना कर कार्यवाही को अंजाम दिया, ऐसी जानकारी ऍड. धीरज शुक्ला
(आदर्श गौसेवा एवं अनुसंधान प्रकल्प अकोला) इन्होने दी।
.........
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा